नई दिल्ली, जून 23 -- जयपुर के सदर थाने में देर रात जो हुआ, उसने एक बार फिर पुलिस हिरासत में होने वाली मौतों को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश निवासी मनीष पांडे (28) की कथित आत्महत्या की खबर ने राजधानी में सन्नाटा फैला दिया। पुलिस का दावा है कि बाइक चोरी के आरोप में हिरासत में लिए गए मनीष ने पूछताछ के दौरान थाने में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लेकिन मनीष के परिवार और सियासी हलकों में इस दावे को लेकर गहरे संदेह हैं। घटना की शुरुआत मांग्यावास इलाके से हुई, जहां मनीष किराए पर रह रहा था। पुलिस ने शनिवार सुबह उसे हिरासत में लिया और सदर थाने ले गई। देर रात, थाने के एक कोने में उसे अकेला छोड़ा गया-पुलिस का कहना है कि इसी दौरान मनीष ने फांसी लगा ली। लेकिन सवाल यह उठता है कि एक आम थाने में, जहां हर कोने पर निगरानी होती है, एक संदिग्...