भागलपुर, फरवरी 17 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जयपुर औहर इंदौर की चूड़ी-लहठी पहन इस बार महिलाएं महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा-अर्चना करेंगी। इसके साथ कई मंदिरों में भी महिलाओं के बीच शृंगार की सामग्री बांटी जायेगी। बूढ़ानाथ मंदिर, आदमपुर स्थित शिवशक्ति मंदिर, हाउसिंग बोर्ड स्थित बाबा दूधेश्वरनाथ मंदिर समेत कई मंदिरों में महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव व पार्वती की शादी संपन्न होने के दूसरे दिन चूड़ी, लहठी व सिंदूर का वितरण किया जायेगा। महाशिवरात्रि को लेकर बाजार में चूड़ी और लहठी की मांग बढ़ गयी है। बाजार में इसकी अच्छी बिक्री हो गयी है। होलसेल विक्रेता रवि मित्तल ने बताया कि महाशिवरात्रि को लेकर आसपास जिलों के खुदरा विक्रेता माल खरीदने पहुंच रहे हैं। सबसे अधिक लाल, पीली और हरे रंग की चूड़ी की बिक्री हो रही है। इसके साथ राजस्थानी लहठी की...