जयपुर, अक्टूबर 30 -- राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। गुरुवार सुबह जयपुर, अलवर, करौली सहित कई जिलों में तेज बूंदाबांदी के साथ दिन की शुरुआत हुई। रातभर हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई है और हल्की ठंडक महसूस की जा रही है। राजधानी जयपुर सहित कई इलाकों में सुबह धुंध की मोटी चादर छाई रही, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई। वहीं, जोधपुर में देर रात बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 13 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर में बने चक्रवाती सिस्टम का असर बुधवार को भी देखने को मिला था। दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के अधिकांश जिलों में दिनभर बादल छाए रहे और कई जगह हल्की बारिश हुई। विशेषज्ञों का कहना है कि यह सिस्टम 30 अक्टूबर तक सक्रिय रहेगा। 31 अक्टूबर को प्रदेश के कुछ इलाकों में आंशिक रूप से...