जयपुर, अक्टूबर 8 -- मंगलवार देर रात जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए LPG ट्रक विस्फोट के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। मौजमाबाद थाना क्षेत्र के डुडू इलाके में सिलेंडरों से भरे ट्रक की दूसरे वाहन से टक्कर होते ही धमाकों की श्रृंखला शुरू हो गई। लपटें इतनी ऊंची उठीं कि आसमान लाल हो गया। प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुँचे, वहीं जयपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल SMS हॉस्पिटल को भी तत्काल अलर्ट मोड पर रखा गया। जैसे ही प्रशासन को हादसे की सूचना मिली, जयपुर के एसएमएस अस्पताल में आपातकालीन तैयारियाँ शुरू कर दी गईं। अस्पताल प्रशासन को आशंका थी कि हादसे में झुलसे या घायल मरीजों को इलाज के लिए तुरंत यहाँ लाया जा सकता है। अस्पताल में मौजूद डॉ. जगदीश मोदी ने बताया कि जैसे ही LPG हादसे की खबर मिली, ट्रॉमा और इमरजेंसी वार्ड में विशेष तैयारी कर दी गई। "हमारी मेड...