नई दिल्ली, जुलाई 3 -- जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे-48 पर ऐसा हादसा हुआ जिसने वहां मौजूद हर किसी की रूह तक हिला दी। सुबह करीब 4 बजे दूदू थाना क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक और ट्रेलर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि शीशे से लदे ट्रक में आग लग गई और ड्राइवर व खलासी उसमें जिंदा जल गए। आंखों के सामने जलते ट्रक में फंसी दो जिंदगियां चीखती-चिल्लाती रहीं, लेकिन आग की लपटों ने किसी को पास तक जाने नहीं दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयावह था कि जैसे ही ट्रक ट्रेलर से टकराया, उसके केबिन से आग की लपटें निकलने लगीं। ट्रक शीशे से लदा हुआ था, जिससे आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया। अंदर फंसे ड्राइवर और खलासी बाहर निकलने के लिए संघर्ष करते रहे, लेकिन लोहे के ढांचे में तब्दील हो चुके ट्रक से उनकी जान बचाना नामुमक...