शाहजहांपुर, नवम्बर 15 -- शाहजहांपुर। पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में वार्षिक खेल दिवस 'लक्ष्य' उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एडीएम एफआर अरविंद कुमार, बीएसए दिव्या गुप्ता, विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रदीप अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, अंश अग्रवाल, प्रधानाचार्य आरडी अग्रवाल और उप प्रधानाचार्य कविता अरोड़ा द्वारा सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई। रंगारंग कार्यक्रमों और सदनों के मार्चपास्ट ने पहले ही क्षण से माहौल को उत्सवमय कर दिया। कार्यक्रम में नन्हें-मुन्नों ने रंग-बिरंगे परिधानों में सामूहिक नृत्य और आकर्षक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। कक्षा एनसी से दो तक के बच्चों के लिए कप एंड बॉल रेस, बटरफ्लाई रेस, पेरट रेस, ग्लास पिरामिड, गेट रेडी टू गो स्कूल, वॉक विद हुला-हूप और बैलून ब...