गाज़ियाबाद, अप्रैल 27 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम स्थित जयपुरिया सनराइज ग्रींस सोसाइटी में शनिवार को रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) की नई कार्यकारिणी निर्विरोध चुनी गई। निवर्तमान अध्यक्ष अमित चौधरी की टीम के अलावा किसी और ने नामांकन नहीं किया। इसके आधार पर निर्विरोध रूप से सभी नौ लोगों को विजेता घोषित कर दिया गया। इनमें अमित चौधरी के साथ आलोक कुमार गुप्ता, अतुल सांघी, डॉ. प्रियंका सिन्हा, डॉ. तरुण सिंह, राकेश ठाकुर, सत्यदीप पाराशर, सुशांत कुमार शाहू व विशाल भार्गव शामिल हैं। जल्द ही बैठक कर सभी सदस्य पद निर्धारण करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...