कानपुर, नवम्बर 4 -- कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जयपुरिया पुल शुरू होने से कैंट के रास्ते शुक्लागंज, उन्नाव आने-जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है। दूरी तो कम हुई ही है, साथ ही जाम से भी राहत मिलेगी। पहले कैंट पहुंचने के लिए करीब ढाई किलोमीटर की दूरी तय करनी होती थी, अब यह घटकर करीब एक किलोमीटर बची है। पुल के शुरू न होने से राहगीरों को पनचक्की चौराहा से नरोना चौराहा होते हुए मुरे कंपनी पुल, कटहरीबाग, कैंट और र्किट हाउस मोड़ होते हुए आना-जाना पड़ता था। अब 992 मीटर लंबे पुल से बगैर जाम में फंसे कैंट पहुंच सकेंगे। इसमें सेतु निगम का हिस्सा 955 मीटर और रेलवे का हिस्सा 37 मीटर है। महाराजा अग्रसेन के नाम पुल का नामकरण की मांग एनडीए के कानपुर संयोजक सुरेश गुप्ता ने पुल पर आवागमन शुरू कराने के कार्यक्रम के दौरान इसका नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर ...