कानपुर, नवम्बर 10 -- कानपुर। यूपी राज्य सेतु निगम और ट्रैफिक पुलिस ने नवनिर्मित जयपुरिया पुल पर वाहनों के चलने की अधिकतम गति 40 किमी प्रति घंटा तय की। इससे अधिक स्पीड पर वाहन चलाने पर ट्रैफिक पुलिस चालान करेगी। इसके लिए सेतु निगम ने पुल पर स्पीड लिमिट के साइनेज बोर्ड लगा दिए हैं। इसके अलावा पुल के मोड़ों को पहले से बताने के लिए मोड़ के संकेतांक भी लगाए गए हैं। सेतु निगम के इंजीनियरों ने कैंट की तरफ पुल के उतरने वाले टी प्वाइंट के पहले डायवर्जन के लिए सड़क बनाने का काम भी शुरू किया है। इससे शांतिपथ से पुल और सर्किट हाउस की तरफ जाने वाले वाहन बाईं तरफ तिराहे से मुड़कर पुल के नीचे से होते हुए सर्किट हाउस जाएंगे। जबकि, सर्किट हाउस से शांतिपथ की तरफ जाने वाले टी प्वाइंट को बंदकर 100 मीटर पहले दाईं तरफ 90 मीटर की सड़क से आएंगे। यह सड़क साढ़े सा...