जयपुर, नवम्बर 3 -- दिवाली की खुशियां मातम में बदल गईं जब रविवार शाम बैनाड़ रोड पर एक तेज रफ्तार डंपर ने कहर बरपाया। यह हादसा इतना भयावह था कि रॉन्ग साइड से आ रहे डंपर ने एक के बाद एक 17 गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनमें 6 की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों का इलाज एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। इस दर्दनाक हादसे में राकेश जांगिड़ का परिवार पूरी तरह उजड़ गया। उन्होंने बताया कि उनके रिश्तेदार महेंद्र (38) अपनी दो भतीजियों वर्षा (19) और भानु (5) को सीकर बस स्टैंड छोड़ने आए थे। दोनों जयपुर में दीपावली मनाने आई थीं। छुट्टियां खत्म होने के बाद जब वह उन्हें विदा करने आए, तभी रॉन्ग साइड से आ रहे डंपर ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में म...