जयपुर, सितम्बर 8 -- जयपुर में नाहरगढ़ की पहाड़ियों पर स्थित पर्यटन स्थल पड़ाव रेस्टोरेंट में देर रात उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब पर्यटकों और रेस्टोरेंट स्टाफ के बीच विवाद मारपीट में बदल गया। यह पूरा घटनाक्रम रविवार रात का है, जिसका वीडियो भी मौके पर मौजूद लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि, इस वायरल वीडियो की पुष्टि लाइव हिंदुस्तान नहीं करता। मिली जानकारी के अनुसार, कल रात करीब छह युवक और दो युवतियां पार्टी करने के लिए पड़ाव रेस्टोरेंट पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई। युवकों ने स्टाफ से ओपन एरिया में छाता लगाने के लिए कहा, लेकिन स्टाफ ने तेज हवा का हवाला देकर मना कर दिया। इसके बाद युवक-युवतियां रेस्टोरेंट के कैफे एरिया में आकर एक रिजर्व सीट पर बैठ गए। तभी विवाद की शुरुआत हुई। रेस्टोरेंट स्टाफ ने उन्हें बताया...