जयपुर, नवम्बर 19 -- जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बुधवार को गांधी नगर थाने में तैनात महिला उप निरीक्षक (SI) को 1.25 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी SI राजकुमारी जुनेजा पर आरोप है कि वह धोखाधड़ी के एक मामले में कार्रवाई रोकने और एफआर (फाइनल रिपोर्ट) लगाने के बदले शिकायतकर्ता से 2 लाख रुपए की मांग कर रही थी। एसीबी ने शिकायत की पुष्टि के बाद सावधानीपूर्वक जाल बिछाया और बुधवार दोपहर कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई के बाद एसीबी की टीम ने आरोपी महिला SI से पूछताछ शुरू कर दी है और उनके प्रतापनगर स्थित घर पर भी तलाशी की जा रही है। एसीबी डीजी गोविंद गुप्ता के अनुसार, करीब 10 दिन पहले एसीबी चौकी जयपुर नगर तृतीय को इस संबंध में शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि वर्ष 2024 में गांधी नगर थाने में दर्ज धोखाध...