जयपुर, अगस्त 20 -- राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना क्षेत्र स्थित नगतलाई इलाके में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। कॉलोनी में खेल रहे दो मासूम भाइयों के शव पास ही खड़ी एक बंद कार में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। दोनों बच्चों की उम्र मात्र 8 और 5 साल थी। परिजनों ने बच्चों की हत्या की आशंका जताई है, जबकि पुलिस दम घुटने से मौत मान रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद है। घटना मंगलवार रात करीब 11.30 बजे की है। महवा (दौसा) से जयपुर आकर नगतलाई में रहने वाले शहजाद के दो बेटे अनस (8) और अहसान (5) शाम को घर के बाहर खेल रहे थे। कुछ समय बाद दोनों अचानक गायब हो गए। परिजनों ने पहले खुद बच्चों की तलाश की, लेकिन देर तक कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। तलाशी के दौरान ही घर के पास खड़ी एक बं...