मधुबनी, दिसम्बर 14 -- मधुबनी। समस्तीपुर मंडल के जयनगर- समस्तीपुर रेल खंड में परिचालित 55514 ट्रेन की सीटों को क्षतिग्रस्त करने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। विगत दो महीनों में इस प्रकार की घटना दूसरी बार घटित हुई है, जिसे रेलवे अत्यंत गंभीरता से ले रहा है। विदित हो कि इस तरह की सीटों को क्षतिग्रस्त करने से रेलवे को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। क्षतिग्रस्त कोचों को काटकर मरम्मत के लिए कार्यशाला भेजना पड़ता है, जिसकी मरम्मत का व्यय विभाग को अपने संसाधनों से वहन करना पड़ता है। जो कि एक अतिरिक्त व्यय है। यदि ऐसी घटनाएं जारी रहीं, तो ट्रेनों का नियमित परिचालन प्रभावित होगा तथा कई बार कम कोचों के साथ ट्रेन चलानी पड़ सकती है, जिससे इन ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ और असुविधा बढ़ेगी। इस संबंध में डीआर्नएम समस्तीपुर ज्योति प्रकाश मिश्र ने कड़ा ...