मुंगेर, मई 26 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि रेल थाना जमालपुर पुलिस ने रविवार को जमालपुर आयी ट्रेन नंबर 13032 डाउन जयनगर हावड़ा एक्सप्रेस में सघन छापेमारी की, तथा ट्रेन से करीब 100 लीटर और पांच सौ एमएल विदेशी शराब लावारिस अवस्था में बरामद की है। इस बावत एसएचओ स्वराज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जयनगर से हावड़ा जाने वाली ट्रेन जमालपुर आने वाली है, तथा शराब तस्कर भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप जमालपुर उतारने वाला है। ट्रेन ज्योंहि प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची, जमालपुर रेल थाना के मार्गरक्षी दल में शामिल मनोरंजन कुमार, अभिषेक कुमार, देविका कुमारी, शोभा कुमारी के साथ छापेमारी शुरू कर दी गयी। ट्रेन के पीछे से छठा बोगी में लावारिस सामान मिला। कई यात्रियों से पूछताछ की गयी, आखिर किनका सामान है, लेकिन किसी ने भी स्वीकार नहीं किया। सामा...