मधुबनी, अक्टूबर 29 -- जयनगर। जयनगर स्टेशन पर पार्किंग संवेदक कर्मियो की मनमानी थमने का नाम नही ले रहा है। बिना पार्किंग या पिंक एण्ड ड्रोप मामलो में वाहन चालको से जबरन वसूली किया जा रहा है। रविवार की शाम का वाकिया है। स्कॉपियो वाहन के चालक रविंद्र कुमार ने स्टेशन के बाहरी गेट निकट संबधी को उतारा। इसीबीच पार्किंग संवेदक द्वारा 80 रूपये का जबरन वसुली किया। बाद में काफी मिन्नत के बाद 50 रूपये लिए। पीड़ित रविन्द्र ने बताया कि वह स्टेशन पर नही गये तथा नही पार्किंग जगह पर पार्क किया। इनलोगों ने जबरदस्ती 50 रूपये का रसीद काट दिया। मालूम कि यह एक वाकया नही है,प्रतिदिन वाहनो से पिक एण्ड ड्रोप या बिना पार्किंग से नाजायज उगाही किया जा रहा है। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए पार्किंग व्यवस्था यात्रियों के लिए शोषण का केन्द्र बिन्दु बना हुआ है।...