मधुबनी, सितम्बर 20 -- जयनगर,एक संवाददाता। जयनगर रेलवे स्टेशन पर शनिवार की शाम घंटे भर तक बिजली नही रहने से रेलवे के विभिन्न विभागों समेत यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ गयी। प्लेटफार्म पर बैठे लोग तथा कार्यालय पर बैठे कर्मचारियो के उमस भरी गर्मी ने बैचेन कर दिया। धीरे धीरे स्टेशन अंधेरे की ओर बढ़ रहा था। आरपीएफ, जीआरपी, समेत अन्य विभागों में बिजली आपूर्ति बाधित रहने से कर्मी परेशान दिखे। हालांकि स्टेशन पर अंधेरा होते होते बिजली चालू हो गया। जिससे यात्रियों, विभिन्न विभागों के रेल कर्मियो को राहत मिली। विभागीय सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार स्टेशन पर विद्युत केबल तार के टूटने के कारण बिजली गुल रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...