मधुबनी, अक्टूबर 29 -- जयनगर। बुधवार की देर शाम डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा ने जयनगर स्टेशन का निरीक्षण किया। वे पदस्थापना के बाद पहली बार जयनगर स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे। डीआरएम ने पहले भीड़ प्रबंधन के तहत बनाये गये समीयाना पर पहुंचे। यात्रियों से व कर्मियों से स्थिति व सुविधा की जानकारी लिया। अमृत भारत योजना के तहत बन रहे स्टेशन के धीमे निर्माण पर नाराजगी जाहिर करते हुए शीध्र निर्माण में गति बढ़ाने का निर्देश दिया। वे बारी बारी कर स्टेशन के सफाई व्यवस्था समेत क्रु लॉबी का निरीक्षण किया। तथा नवनिर्माण वातानुकूलित रनिंग रूम की व्यवस्था पर बिफरे। उन्होंने शिकायत पुस्तिका का अवलोकन किया। जिसमें ट्रेन चालको द्वारा रनिंग रूम के अधिकारी की मनमानी को पढ़ा। तथा इंचार्ज को शिकायत में सुधार के लिए फटकार लगायी। वे नव निर्मित वातानुकूलित के बिल्डि...