मधुबनी, सितम्बर 10 -- जयनगर। भारत-नेपाल सीमा के जयनगर से महज 15 किमी दूरी पर नेपाल में हालत बेकाबू है। नेपाल पूरी तरह सुलग रहा है,बिगड़ते हालात को संभालने के लिए प्रशासन ने कफ्यू लगा दिया है। नेपाल में सोशल प्लेटफार्म पर पाबंदी तथा भष्ट्राचार के खिलाफ जेन जेड द्वारा बीते दो दिनों से हिंसक विरोध प्रदर्शन की आग भारत से सटे नेपाल के तरायी-मधेश क्षेत्र सिरहा व धनुषा जिले तक आ पहुंची है। मंगलवार की सुबह से ही सिरहा जिले के सरकारी,नगरपालिका समेत विभिन्न पार्टियों के कार्यालय पर तोड़फोड़ हो रही है। जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर कफ्यू लगा दिया है। सिरहा जिला अधिकारी बसंत अधिकारी ने पत्र जारी कर प्रशासन को सुरक्षा तथा सरकारी सम्पत्ति बचाव को ले अलर्ट जारी करते किया है। जिले के लोगों,गणमान्यों व आन्दोलनकारियों से संयम बरतने की अपील की जा रही है।...