मधुबनी, जून 13 -- मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम। जयनगर से सहरसा और सुपौल तक ट्रेन परिचालन से कारोबार बढ़ेगा। व्यापारी अपने सामान को लेकर ढाई से तीन घंटे में कोसी उस पार पहुंच जाएंगे । शहर के व्यापारी कैलाश कुमार, सोनू निशांत, संतोष कुमार ने कहा कि कोसी रेल महासेतु का निर्माण मिथिला को कोसी और पूर्वांचल से जोड़ने के लिए किया गया था। लेकिन उसका फायदा जयनगर रेलखंड के यात्रियों को नहीं मिल रहा है। व्यापारियों ने कहा कि जयनगर से सकरी, झंझारपुर, निर्मली, सरायगढ़ होकर सुपौल एवं सहरसा के लिए ट्रेन परिचालन से मछली, मखाना, फल , दवा, किराना आदि का कारोबार चमक सकता है। जयनगर के यात्रियों को सहरसा जाने में अभी छह से सात घंटे का समय लगता है। महासेतु होकर ट्रेन चले तो यात्री जयनगर से ढाई से तीन घंटे में सहरसा व सुपौल पहुंच जायेंगे। जयनगर मनीहारी जानेवाली 15284 ज...