कोडरमा, अगस्त 13 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग दुकानों से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद की। पुलिस ने मौके से ही दोनों दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद माल की बाजार में कीमत लगभग 30 हजार रुपये आंकी गई है। जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि जयनगर क्षेत्र में कुछ राशन और जनरल स्टोर में अवैध रूप से शराब का भंडारण और बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम तिलोकरी स्थित महेन्द्र मोदी के राशन दुकान और तेतरौन स्थित प्रकाश यादव उर्फ राजेन्द्र यादव के जनरल स्टोर पर छापामारी की। प्रेसवार्ता के दौरान थाना प्रभा...