मधुबनी, फरवरी 17 -- मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम। कुम्भ यात्रियों की भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर रेलमंडल ने जयनगर से प्रयागराज तक दो कुम्भ स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रेलवे को भेजा है। जयनगर से 21 से 25 फरवरी तक पांच दिन लगातार कुम्भ स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर रेलवे को पत्र लिखा है। सीमावर्ती नेपाल एवं मधुबनी जिले के विभिन्न प्रखंडों से श्रद्धालु यात्रियों की भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल के वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक ने रेलवे के वरीय अधिकारियों से जयनगर से दो कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने का किया आग्रह किया है। स्वीकृति मिलने पर ये ट्रेन 21 से 25 फरवरी तक हर दिन दिन में 12 बजे और शाम 4.45 बजे खोलने की योजना है। इसमें एक ट्रेन मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा के रास्ते प्रयागराज तक चलाने की योजना है। वहीं दूसरी ट्रेन...