मधुबनी, जुलाई 23 -- बासोपट्टी। मधुबनी जिला के इंडो नेपाल बॉर्डर के जयनगर से लेकर मधवापुर व जयनगर से नरहिया तक करीब एक हजार से अधिक चोर रास्ता (अवैध मार्ग) है जो तस्कर विभिन्न सामानों कि तस्करी के लिए इस्तेमाल करते आ रहा है। जब इन रास्तों को बॉर्डर पर एसएसबी जवानों के द्वारा सख्ती किये जाने से तस्करों को समस्या हो रही है। उसके बाद ही एसएसबी के साथ तस्करों द्वारा विरोध व झड़ की घटना सामने आ रही है। यह धंधा वर्षो से चली आ रही है। एसएसबी अधिकारियों कि माने से बॉर्डर पर स्थानीय लोग काफी सभ्य व अच्छे है। नेपाल भारत तस्करी करने वाले लोग हमेशा चोर रास्ता का इस्तेमाल नशीली दवा, गांजा, शराब, खाद तस्करी के लिए करता है। जब कि इन रास्ते पर आवाज़ाही पर रोक है। पिछले 15 दिन पहले भी दुहवी बजार बॉर्डर पर नेपाल पुलिस के साथ तस्कर के साथ झड़प मारपीट व फायरिंग ...