मधुबनी, फरवरी 21 -- जयनगर,एक संवाददाता। जयनगर से गुरुवार को भी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन खुली। जो जयनगर से झुसी तक जाएगी। ये ट्रेन 5:30 बजे संध्या को जयनगर से कुंभ मेला के लिए खुली। रेल व स्थानीय प्रशासन, एसडीआरएफ टीम द्वारा भीड़भाड़ को नियत्रंण करने के लिए ट्रेन के प्रत्येक बोगी पर खड़े दिखे। ट्रेन प्रस्थान करने से आधे घंटे पूर्व ट्रेन को प्लेटफार्म पर लाया गया। तथा सभी महाकुंभ यात्रियों से क्यूबार ट्रेन में चढ़ने की अपील किया गया। ट्रेन आते ही महाकुंभ श्रद्धालुओं की भीड़ अपने सामने पड़ने वाले बोगियों पर चढ़ने के लिए टूट पड़े। जिसे व्यवस्था बनाने में रेल व स्थानीय प्रशासन के पसीने छूट गये। पुरूष,महिला, बच्चे, साधु संतो की टोलियों से हर बोगियों खचाखच भर गया। जो नहीं चढ़ पाये वे वापस समियाना में आकर बैठ गये। तथा अगले ट्रेन के लिए इंतजार करने लगे। श्रद्ध...