गाजीपुर, जून 17 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। ऑपरेशन सतर्क अभियान के तहत दिलदारनगर रेलवे सुरक्षा बल व जीआरपी की संयुक्त टीम ने सूचना के आधार पर दिलदारनगर स्टेशन पर चेकिंग के दौरान समर स्पेशल ट्रेन से 18 लीटर शराब पकड़ी। जिसकी कीमत 17 हजार रुपये है। हालांकि कोई तस्कर नहीं मिला। आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी महेंद्र प्रसाद दुबे ने बताया कि गुप्त जानकारी मिली कि जयनगर समर स्पेशल ट्रेन में अवैध शराब छुपाकर लाई जा रही है। सूचना मिलने पर रेल कंट्रोल के माध्यम से थ्रू जा रही जयनगर समर स्पेशल ट्रेन का दिलदारनगर स्टेशन पर ठहराव लिया गया। ट्रेन के दिलदारनगर स्टेशन पर खड़ी होने के बाद आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम द्वारा कोच एस 8 के बैटरी बॉक्स में जांच के दौरान शराब की खेप बरामद हुई। चेकिंग में कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं पाया गया। बरामद शराब को जीआरप...