मधुबनी, अगस्त 29 -- मधुबनी। जयनगर रेलखंड पर जल्द करीब 140 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार में ट्रेनें दौड़ने की संभावना है। इसके लिए तारसराय से जयनगर तक रेल लाइन बदली जा रही है। जयनगर रेलखंड पर 52 किलोग्राम की जगह 60 किलोग्राम की रेल लाइन लगाई बिछाई जा रही है। तारसराय से शहर के ककना 8 नंबर गेट तक नई रेल लाइन बिछा दी गई है। संभावना है कि इसी साल काम पूरा कर इस रेलखंड पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई जाएगी। इससे जिले के लोगों को इस रेलखंड पर यात्रा करने में कम समय लगेगा। अभी इस रेलखंड पर ट्रेनों की रफ्तार 100 से 110 किमी प्रति घंटा है। जिसे बढ़ाकर 140 किमी प्रति घंटा किये जाने की संभावना है। इसको लेकर काम तेज कर दिया गया है। जयनगर रेलखंड के बड़ी लाइन बनने एवं इलेक्ट्रिफिकेशन के बाद से लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ रही है। महानगरों के लिए कई ट्रेनें चल रही है...