मधुबनी, मई 7 -- मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम। जयनगर रेलखंड पर पहला रेल ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू हो गया है। केन्द्र सरकार की भारत माला योजना के तहत फोर लेन सड़क निर्माण के क्रम में ये रेल ओवर ब्रिज बन रहा है। महिषी सहरसा से सीतामढ़ी पुनौरा तक बन रहे भारत माला रोड में राजनगर प्रखंड के मंगरपट्टी और पिलखवाड़ गांव के बीच रेल ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू हुआ है। इसके तहत रांटी से राजनगर जानेवाली मुख्य सड़क में मंगरपट्टी और पिलखवाड़ के समीप महराजी पोखर के नजदीक मुख्य सड़क में डायवर्सन बनाया गया है। ताकि ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर सड़क यातायात बाधित नहीं हो। संवेदक राम कृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन प्रा.लि.द्वारा रोड क्लोज से संबंधित बोर्ड लगाया गया है। बगल में डायवर्सन का निर्माण किया गया है। संभावना है कि अगले साल रेल ओवर ब्रिज बनकर तैयार हो जाएगा। इससे यातायात में ...