मधुबनी, जून 1 -- मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम। जयनगर रेलखंड के हॉल्टो पर समय सारिणी तालिका नहीं है। इससे रेल यात्रियों को हर दिन परेशानी होती है। रेलवे द्वारा हाल्ट पर यात्री सुविधा उपलब्ध नहीं कराए जाने से यात्रियों की फजीहत हो रही है। जयनगर रेलखंड पर कोरहिया, ललितलक्ष्मीपुर, मंगरपट्टी, सलेमपुर और उगना हॉल्ट है। इन हॉल्ट से हर दिन हजारों यात्री सफर करते हैं। करीब आधे दर्जन पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव भी यहां होता है। लेकिन यात्री सुविधा का घोर अभाव है। इन हाल्टों पर प्लेटफार्म भी काफी नीचा है। जिससे ट्रेन में यात्रियों को चढ़ने और उतरने में कठिनाई होती है। सिर्फ एक मिनट के ट्रेनों का ठहराव इन हॉल्टों पर है। ऐसे में यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने और उतरने में कठिनाई होती है। हॉल्ट पर यात्री शेड नहीं है। कुछ हॉल्ट पर यात्री शेड है तो वह बहुत छोटा है। ...