मधुबनी, मई 25 -- मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम। जयनगर रेलखंड के सभी रेलवे गुमटी का एप्रोच रोड दुरुस्त होगा। इससे हर दिन वाहन चालकों को होने वाली परेशानी से राहत मिलेगी। रेलवे ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। जयनगर सकरी के बीच रेलवे का कुल 39 गेट है। इनमें करीब एक दर्जन गेट पर एप्रोच रोड दुरुस्त नहीं है। इससे हर दिन गुमटी खुलने के बाद वाहनों का वहां जाम लगता है। कभी कभी गुमटी पर रेलवे लाइन में वाहन फंस जाने से अधिक परेशानी होती है। सबसे खराब स्थिति मधुबनी बाबूबरही स्टेट हाइवे पर राजनगर में गुमटी नंबर 20 सी पर है। वहां रोड समतल और अच्छा है। लेकिन रेलवे लाइन वाला भाग उभड़ खाभड़ है। कई जगहों पर एप्रोच का सोलिंग भी उखड़ चुका है। वहीं कई जगहों पर घंस चुका है। ललित लक्ष्मीपुर हाल्ट के समीप भी गुमटी का एप्रोच दुरूस्त नहीं है। मधुबनी शहर में भी कई जगहों प...