मधुबनी, फरवरी 26 -- जयनगर। जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस की एसी बोगी के इलेक्ट्रिक पैनल में बुधवार को शॉर्ट सर्किट से धुआं उठने लगा। ट्रेन रवाना होने से पहले में एसी कोच में धुआं उठने से यात्रियों में अफरातफरी मच गयी। बताया जा रहा है कि ट्रेन रवाना होने से पूर्व कोच एटेंडेंट ने कोच बी- 3 का एसी चालू किया। जैसे ही इलेक्ट्रिक पैनल का स्वीच ऑन किया, पैनल में लगा सर्किट फेल हो गया और एसी ट्रिप करने लगा। कुछ देर में इलेक्ट्रिक पैनल से धुआं उठने लगा। धुआं और तारों के जलने के दुर्गंध से बोगी में सवार यात्रियों में घबराहट व बेचैनी होने लगी। रेलकर्मियों ने समय रहते समस्या को ठीक कर लिया। प्रस्थान से पहले डिप्टी स्टेशन अधीक्षक ने ट्रेन का निरीक्षण किया। पूरी तरह दुरुस्त पाये जाने के बाद ट्रेन जयनगर स्टेशन से 7:45 बजे 15 मिनट देरी से रवाना हुई। स्टेशन अध...