मधुबनी, सितम्बर 11 -- जयनगर-रक्सौल डेमू ट्रेन का ठहराव कमतौल में हुआ मधुबनी। गाड़ी संख्या 75215 जयनगर रक्सौल डेमू ट्रेन का ठहराव 12 सितंबर से कमतौल और रीगा स्टेशन पर किया गया है। वहीं गाड़ी संख्या 04651 जयनगर अमृतसर क्लोन एक्सप्रेस का ठहराव 12 सितंबर से सुबह 4.40 बजे किया गया है। इससे यात्रियों को सुविधा होगी। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को लेकर कई ट्रेनों का ठहराव और विस्तार किया है। जयनगर से दानापुर जानेवाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का विस्तार अब आरा स्टेशन तक कर दिया गया है। वहीं पूजा स्पेशल ट्रेनों का भी समय विस्तार किया गया है। इससे पर्व त्यौहार में घर आने और जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...