सीतामढ़ी, मई 25 -- सीतामढ़ी। जयनगर-रक्सौल रेलगाड़ी संख्या -75215 में शनिवार को एक बुजुर्ग यात्री का शव अचेत अवस्था में पाए जाने के बाद सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी सीतामढ़ी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में ले लिया और सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। जीआरपी थाना अध्यक्ष किंग कुंदन ने बताया कि फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। थाना में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है और पहचान के प्रयास जारी हैं। शव को सुरक्षित रूप से संरक्षित कर लिया गया है, ताकि मृतक के परिजनों को खोजा जा सके। रेल प्रशासन और जीआरपी द्वारा इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। यदि कोई व्यक्ति अपने परिजन के लापता होने की सूचना देना चाहता है, तो वह नजदीकी रेलवे पुलिस स्टेशन से संपर्क कर सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...