कोडरमा, अगस्त 27 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। बिजली आपूर्ति को अधिक सुदृढ़ और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई स्मार्ट मीटर योजना के तहत जयनगर प्रखंड में अब तक लगभग 700 उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। विद्युत विभाग के एसडीओ गजेंद्र टोप्पो ने बताया कि स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को सटीक बिलिंग, समय पर भुगतान एवं बिजली खपत पर बेहतर नियंत्रण का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अपने मोबाइल फोन पर भी बिजली खपत की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, जिससे बिलिंग प्रक्रिया पारदर्शी हो जाएगी। शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई स्मार्ट मीटर लगने के बाद कुछ उपभोक्ताओं ने अधिक बिल आने की शिकायत की थी। इस पर एसडीओ ने बताया कि जयनगर के परसाबाद में विशेष कैंप लगाकर सभी शिकायतों का समाधान कर दिया गया है। बाद में प्राप्त आवेदनों पर भी कार्रव...