कोडरमा, जून 21 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड संसाधन केंद्र जयनगर के तत्वावधान में शुक्रवार को गांधी घाट सरमाटांड़ खेल मैदान में 64वीं सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न स्कूलों से आईं कुल 15 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें अंडर-15 और अंडर-17 बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ी शामिल थे। कार्यक्रम का शुभारंभ बीपीओ राधा सिंह ने फुटबॉल को किक मारकर किया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार, प्रखंड प्रमुख अंजू कुमारी और मुखिया सविता देवी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। बीडीओ गौतम कुमार ने कहा कि खेल व्यक्ति के समग्र विकास का माध्यम है, और आज ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रही हैं। प्रखंड प्रमुख अंजू कुमारी ने खेलों को शिक्षा के साथ जोड़ने ...