कोडरमा, दिसम्बर 3 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। जयनगर थाना क्षेत्र के पेठियाबागी में बीती रात्रि महज़ 10 मिनट के भीतर दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएँ हो गईं, जिसमें कुल तीन लोग घायल हो गए। अचानक हुए इन हादसों से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। पहली घटना रात लगभग उसी समय हुई जब एक ऑटो और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार राजीव रंजन शर्मा, पिता अशोक ठाकुर, निवासी कलाली रोड, जयनगर गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके पैर में गहरा चोट लगने की जानकारी है। स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जयनगर पहुंचाया गया, जहाँ उनका उपचार चल रहा है। पहली घटना के करीब 10 मिनट बाद ही उसी क्षेत्र में दूसरी सड़क दुर्घटना घटित हो गई। इस बार दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दो युवक घायल हुए। घायलों की पहचान ...