कोडरमा, अगस्त 14 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के विभिन्न सरकारी कार्यालयों और संस्थानों में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8:30 बजे प्रखंड-सह-अंचलाधिकारी आवास परिसर में ध्वजारोहण से होगी। इसके बाद 9:00 बजे पुराने प्रखंड परिसर स्थित शहीद स्मारक/शिला फलक और निर्माणाधीन डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण 9:15 बजे प्रखंड कार्यालय, जयनगर 9:45 बजे प्रखंड पशु चिकित्सालय, 10:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 10:30 बजे परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, 10:45 बजे जयनगर थाना परिसर, 11:10 बजे कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में झंडोत्तोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...