कोडरमा, अगस्त 17 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जयनगर प्रखंड मुख्यालय सहित थाना परिसर, शैक्षणिक संस्थानों एवं विभिन्न सरकारी तथा गैर-सरकारी कार्यालयों में धूमधाम से झंडोतोलन किया गया। प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख अंजू देवी ने ध्वजारोहण किया, वहीं थाना परिसर में थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह ने तिरंगा फहराया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी आवासीय परिसर में झंडोतोलन के बाद पुराने प्रखंड परिसर स्थित शहीद स्मारक एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके अलावा प्रखंड पशु चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में भी ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत व सांस्कृतिक कार...