कोडरमा, जून 24 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 की तैयारी को लेकर सोमवार को प्रखंड सभागार में प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ बीडीओ गौतम कुमार एवं अन्य अधिकारियों ने किया। कार्यशाला में बीडीओ गौतम कुमार एवं जिला समन्वयक दीपक तमोली ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण केवल एक मूल्यांकन प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह गांवों को स्वच्छ, सुंदर और टिकाऊ बनाने की दिशा में एक सामूहिक जन-अभियान है। इस मौके पर रैंकिंग सुधार, ओडीएफ प्लस की स्थिति, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, जनजागरुकता, मोबाइल ऐप आधारित डेटा संग्रहण जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। पंचायत प्रतिनिधियों, सचिवों, जल सहियाओं एवं स्वच्छता कर्मियों को गांवों में साफ-सफाई के कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए गए...