कोडरमा, जुलाई 30 -- जयनगर निज प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में मंगलवार को साप्ताहिक प्रखंड स्तरीय समेकित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता बीडीओ गौतम कुमार ने की। बैठक में केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई और लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, अबुआ आवास, बिरसा हरित ग्राम योजना, पेंशन योजनाएं, पंद्रहवां वित्त आयोग, पंचायती राज योजनाएं, पुस्तक ज्ञान केंद्र तथा जन्म-मृत्यु व विवाह पंजीकरण जैसे विषयों पर चर्चा की गई। बिरसा हरित योजना में गड्ढा भरने का कार्य पूरा हो चुका है और पौधारोपण की तैयारी है। वहीं आवास योजनाओं के तहत स्वीकृत घरों को तय समय में पूरा करने और अधूरे आवासों को प्राथमिकता देने को कहा गया। पंचायतों में मास्टर आ...