कोडरमा, जून 20 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। कोडरमा-कोवाड़ मुख्य सड़क पर आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं से आक्रोशित लोगों ने एक बार फिर इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग तेज कर दी है। गुरुवार को थाना क्षेत्र के डंडाडीह पावर हाउस के समीप टेम्पो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक तीन वर्षीय मासूम सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जेएच 12 एस 3604 नंबर की एक बाइक पर सवार तीन युवक जयनगर से पिपचो की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में असंतुलित हो गए और सामने से आ रही टेम्पो (संख्या जेएच 12 एल 5565) से भीषण टक्कर हो गई। दुर्घटना में बाइक पर सवार तीनों युवक एवं टेम्पो में सवार तीन अन्य लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान कोल्हूआ कला के पिंटू दास, करमा के संतोष दास, मरकच्चो के स...