कोडरमा, अगस्त 21 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। जयनगर प्रखंड के मुस्लिम बहुल इलाकों में इस्लामिक दुनिया के महान आलिम और शायर इमाम अहमद रज़ा ख़ान फ़ाज़िले बरेलवी (आला हजरत) का उर्स बड़े ही अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मस्जिदों में कुरानख़ानी, मिलाद-ए-मुस्तफ़ा और लंगर-ए-आम का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने शिरकत की। जामा मस्जिद में हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इमाम मुफ़्ती अमीरुद्दीन मिस्बाही ने कहा कि आला हजरत ने अपने इल्म, शायरी और फिक्ह के ज़रिए पूरी उम्मत को रहनुमाई दी। उन्होंने मोहब्बत-ए-रसूल को ईमान की जान बताया और नौजवानों से उनकी तालीम से सबक लेने की अपील की। मुफ़्ती साहब ने कहा-"अगर हम आला हजरत के बताए रास्ते पर चलें, तो समाज अमन-ओ-शांति का गहवारा बन सकता है।"

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...