कोडरमा, जुलाई 5 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की एक अहम बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष महादेव शर्मा ने की, जबकि संचालन सतीश पांडेय ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विहिप जिला मंत्री पंकज दुबे उपस्थित थे। उन्होंने परिषद के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी और कार्यकर्ताओं को सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया। पंकज दुबे ने बताया कि एक से सात जुलाई तक बजरंग दल द्वारा सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पौधरोपण, मंदिरों की सफाई और विभिन्न क्षेत्रों में चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सेवा कार्यों के माध्यम से समाज में सकारात्मक संदेश देना परिषद का मुख्य उद्देश्य है। इसके अतिरिक्त 12-13 जुलाई को एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल, जयनगर में दो दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग ...