कोडरमा, मई 23 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। जयनगर प्रखंड के विभिन्न इलाकों में विधायक अमित कुमार यादव ने गुरुवार को पांच योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान लगभग 15 लाख रुपए की लागत से गडगी शिव मंदिर रोड से बारा टोली बहादुर यादव घर तक पथ निर्माण, पांच लाख की लागत से गडगी आंगनवाड़ी केंद्र गडगी परसाबाद 2 का सुदृढ़ीकरण, लगभग 30 लाख की लागत से पंचायत कटिया अखरा चौक से सहदेव राणा घर पथ निर्माण, लगभग पांच लाख की लागत से ग्राम अंम्बाडीह पंचायत तेतरौन में आरइओ रोड से अंबाडीह गांव तक पीसीसी पथ निर्माण का शिलान्यास किया। लगभग 15 लाख की लागत से आरईओ रोड पावर हाउस से बागोडीह अधूरा पीसीसी रोड तक का शिलान्यास किया गया। विधायक अमित कुमार यादव ने कहा उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास मे वह कोई कोताही नहीं बरतेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दो-तीन दिनों में बड़ी...