कोडरमा, नवम्बर 28 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। सेवा का अधिकार सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को गड़गी, कटिया और तेतरॉन पंचायतों में विशेष शिविरों का सफल आयोजन किया गया। विभिन्न विभागों के संयुक्त सहयोग से लगे इन शिविरों में ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुँचे और कई महत्वपूर्ण सरकारी सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ उठाया। शिविरों का निरीक्षण बीडीओ गौतम कुमार, सीओ सारांश जैन, पशुपालन पदाधिकारी शोएब खान, एई तारीक अनवर, बीपीओ विकास कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया। अधिकारियों ने सभी स्टॉलों का भ्रमण कर सेवा उपलब्धता, कार्यों की प्रगति एवं ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान बीडीओ गौतम कुमार ने कहा कि "सेवा का अधिकार सप्ताह का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ग्रामीणों को आवश्यक सरकारी सेवाएँ उनके ही पंचायत में सरलता औ...