कोडरमा, जून 22 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। जयनगर अंचल कार्यालय परिसर में आयोजित तीन दिवसीय राजस्व सेवा विशेष शिविर का समापन शुक्रवार को सफलतापूर्वक हुआ। शिविर के दौरान कुल 566 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 381 मामलों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। अंतिम दिन कुल 239 आवेदन आए, जिनमें से 129 मामलों का तत्काल समाधान किया गया। ग्रामीणों ने इस शिविर में बढ़-चढ़ कर भाग लिया और दाखिल-खारिज, लगान रसीद, भूमि शुद्धिकरण, एलपीसी (भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र) आदि मामलों को लेकर आवेदन दिया। ग्रामीणों ने इसे प्रशासन की ओर से जनसेवा की एक सराहनीय पहल बताया। अंचलाधिकारी गौतम कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की उत्साहजनक भागीदारी से यह शिविर काफी सफल रहा। उन्होंने कहा कि भविष्य में यदि उच्च अधिकारियों से निर्देश प्राप्त होते हैं, तो इस प्रकार के विशेष शिविर फिर स...