कोडरमा, सितम्बर 21 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) गौतम कुमार ने फीता काटकर किया। मौके पर बीडीओ सहित प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के कर्मियों ने भी स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। यह कार्यक्रम रेडक्रॉस सोसाइटी, कोडरमा के बैनर तले आयोजित किया गया था। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने भी रक्तदान करते हुए कहा कि रक्त की एक-एक बूंद किसी ज़रूरतमंद के जीवन को बचा सकती है। शिविर में उपस्थित लोगों ने रक्तदान को "महादान" बताते हुए अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जुड़ने की अपील की। मौके पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी लोगों को नियमित रूप से रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। ...