कोडरमा, सितम्बर 9 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि जयनगर प्रखंड के ककरचोली पंचायत में क्रेशर को लेकर विवाद बढ़ गया है। मुखिया राजकुमार यादव ने जयनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि पूर्व मालिक मनोज कुमार और उनके साथियों ने 7 सितंबर को क्रेशर पर हमला कर मजदूरों के साथ मारपीट की, 15 लाख रुपये रंगदारी की मांग की और मशीनरी समेत अन्य सामान लूट लिया। दूसरी ओर, मनोज कुमार ने भी अपनी प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजकुमार यादव और उनके समर्थकों ने उनके "जय बजरंग स्टोन" क्रेशर पर हमला किया, गाली-गलौज, मारपीट और लूटपाट की तथा मशीनरी को तोड़कर लगभग दस लाख रुपये का नुकसान पहुंचाया। इस तरह दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में मामले दर्ज कराए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...