कोडरमा, सितम्बर 13 -- जयनगर। थाना क्षेत्र के मस्जिद मोहल्ला निवासी जहांगीर आलम ने शुक्रवार को जयनगर थाना में आवेदन देकर पानी की मोटर चोरी होने की सूचना दी है। उन्होंने बताया कि जयनगर-कोडरमा मुख्य मार्ग पर जेके वेल्डिंग शॉप से कुछ दूरी पर उनके नवनिर्मित मकान में लगी पानी की मोटर को गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर चुरा लिया। चोरी हुई मोटर की कीमत लगभग 15 हजार रुपये बताई गई है। पीड़ित ने पुलिस से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...