कोडरमा, अक्टूबर 1 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों में मंगलवार को महाअष्टमी के अवसर पर श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। सुबह से ही क्षेत्र के जयनगर, परसाबाद, हीरोडीह समेत प्रमुख पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मां दुर्गा के दर्शन और पूजन के लिए भक्तजन कतारबद्ध होकर पहुंचे और पूरे भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की। मां दुर्गा के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। श्रद्धालुओं ने माता रानी से सुख, समृद्धि और मंगल की कामना की। भीड़ को देखते हुए पुलिस बल और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। जगह-जगह पुलिस की गश्ती जारी रही ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और पूजा शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...