कोडरमा, जून 7 -- कटहाडीह, जयनगर। कटहाडीह गांव में मवेशियों के वध की योजना को जयनगर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से 11 मवेशी बरामद किए हैं, वहीं एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह को शनिवार को सूचना मिली थी कि गांव के सफीक खान और शाकिर खान की बाड़ी में बड़ी संख्या में मवेशियों को वध की तैयारी के लिए छिपाकर रखा गया है। इस सूचना पर संज्ञान लेते हुए एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह की अगुवाई में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित छापेमारी करते हुए सफीक खान के बाड़े से 11 मवेशी जब्त कर लिए। छापेमारी के दौरान मौके से खालिल खान के बेटे 30 वर्षीय एसके. रजा खान को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कुबूल किया कि वह मवेशियों को वध के इरादे से ...